WELCOME TO BOLIA(BOONLIYA) Vikas Sanstha


बोल्या (बूंलिया) विकास संस्था की स्थापना एंव सुद़ढता सरंक्षक श्रीमान लक्ष्मीलाल जी सा. बोल्या एंव सभी वरिष्ट सदस्यों के अथक प्रयासों एंव सहयोग का परिणाम है । हम इन सभी के बहुत - बहुत आभारी है, बोल्या परिवार के गौरवपूर्ण इतिहास का दर्पण है ।

हमारे पूर्वजोने मेवाड़ के शासन में स्थापना कलाओ के निर्माण में व अन्य धार्मिक कार्यो में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लेकर आर्थिक एंव अन्य सभी तरह का सहयोग दिया जिसमें हम सभी बहुत गौरान्वित मह्सूस करते है । यह स्मारिका हमारी आने वाली भविष्य की पीढीयों को हमेशा यह स्मरण कराती रहेगी कि हम सभी उस गौरवमयी वंशज के सदस्य है ।

हम आगे भी ऐसे कार्यो में अपना पूर्ण सहयोग तन – मन – धन से देकर देश एंव समाज में हमारे बोल्या परिवार के नाम में अलंकरण लगा सके, देश व समाज को ऐसे सुपुत्र व सुपुत्री दें जो हमारे देश कम नाम भारत में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में रोशन करें ।

नागौर जिले के डीडवाना राज्य के राजा नरदेव सिंह चौहान द्वारा वि.स. 719 में सवाई माधोपुर जिले के बूंली गांव में जैन धर्म अंगीकार करने पर बूंलिया/बोलिया/बोल्या वंष प्रारम्भ हुआ ।

read more...

कार्यकारिणी सदस्य

  President    |    Secretary

Er. Yawanti Kumar Mr. Chandra Singh Bolia